परवेज अख्तर/सिवान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के आरबीएसके के डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अमरनाथ चौरसिया व डॉ माहे कायनात द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के रजनपुरा स्थित राजकीय उत्क्रमित विद्यालय सह उच्च विद्यालय के प्रांगण में 107 बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गयी.इस दौरान तीन छात्राएं किशोरावस्था में व दो छात्र दांत रोग से ग्रसित पाए गए. जिसको बेहतर उपचार के लिए सीवान रेफर किया गया.
विज्ञापन
वहीं आरबीएसके के चलंत चिकित्सा दलों के द्वारा स्कूली बच्चों की 38 तरह की बीमारी का स्क्रीनिंग किया जाता है. साथ ही उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया जाता है. मौके पर एएनएम माधवी कुमारी, प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाकिर, शिक्षक भगवान चौबे, श्रीकांत गुप्ता, शिवकुमार राम व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.