- पुलिस गिरफ्तार पांच अपराधियों को पूछताछ के बाद भेजा है जेल
- एसआईटी व पुलिस टीम फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की फिराक में
- अभी भी चांदी के आभूषण सहित अन्य जेवरात बरामद करने में जुटी पुलिस
- आधुनिक हथियार अब तक नहीं हुआ बरामद
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
शहर के कसेरा टोली स्थित चर्चित अर्चना ज्वेलर्स से चार करोड़ से अधिक के आभूषण लूटकांड में सब कुछ साफ हो जाने के बाद अब पुलिस शेष बचे बदमाशों की खोज में लगी है.घटना में शामिल अंतिम बदमाश तक को गिरफ्तार करने की तैयारी है.जिले की छह टीम,जिले में या जिले के बाहर किसी न किसी हिस्से में रोज छापेमारी कर रही है.लेकिन अब तक पुलिस को बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता नही मिल सकी है.बताते चले कि सोमवार की संध्या तकरीबन 6:45 बजे हथियार बन्द नौ अपराधी चर्चित अर्चना ज्वेलर्स में घुस 2.08 सेकंड में लूटपाट किया और विरोध करने पर ज्वेलरी दुकान के मालिक सुरेश प्रसाद उर्फ सुभाष प्रसाद सोनी को गोली मार कर जख्मी कर दिया और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.जिले के तकरीबन आठ थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पांच अपराधियो को केवल सोने की आभूषण के साथ और साथ पिस्टल के साथ मनीष कुमार,सोनू साह,कन्हाई यादव,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित सिंह,व गोविंद कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया.लेकिन,अब भी घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.और कुछ आभूषण भी बरामद करना शेष रह गया है.ऐसी स्थिति में पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिनव कुमार ने एसआइटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को चुनौती के साथ मिशन को पूरा करने का निर्देश दिया है.उन्होंने रोजाना छापेमारी करने को कहा है.सूचना तंत्र को मजबूत कर सभी अपराधियों को खोजने का आदेश दिया है.
अभी भी चांदी के आभूषण सहित अन्य जेवरात बरामद करने में जुटी पुलिस
आभूषण दुकान में हुई लूट कांड में अपराधियों ने 9 किलो सोना व आठ किलो चांदी की लूट की थी जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5.105 ग्राम सोने की हीं बरामद की गई थी.लेकिन पुलिस अबतक लुटे गये आठ किलो चांदी और अन्य सोने को बरामद नही कर सकी.इधर क्योंकि आभूषण दुकानदार सुरेश प्रसाद उर्फ सुभाष प्रसाद सोनी ने अपने आवेदन में 9 किलो सोना और आठ किलो चांदी लूट होनेकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी.इधर लूट की घटना के बाद पीड़ित परिवार अब भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं.
आधुनिक हथियार अब तक नहीं हुआ बरामद
लूट की घटना को अंजाम देने के समय सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दुकान के मुख्य दरवाजे पर जो अपराधी सफेद कुर्ता में आधुनिक हथियार लेकर लहरा रहा है उस हथियार को अब तक पुलिस बरामद नही कर सकी.इधर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर वह कौन सी हथियार है जिससे लोग डर रहे है.