रेप मामले में फंसे सांसद प्रिंस राज को कोर्ट ने दी जमानत

0

पटना: समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज को दिल्ली की अदालत से बड़ी राहत मिली है। दरअसल दुष्कर्म के मामले में उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है। बता दें, सांसद ने गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हुए जमानत याचिका लगाई थी, जिसे काफी वक्त तक टाला गया, और आखिरकार सांसद को अग्रिम जमानत मिल गई। बता दें, यह मामला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सांसद की पार्टी लोजपा की एक कार्यकर्ता स्वाति ने उन पर जबरदस्ती करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में स्वाति ने फरवरी 2021 में दिल्ली में ही केस दर्ज कराया था। जिसके बाद इसमें सांसद प्रिंस राज का नाम जुड़ने से यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। इतना ही नहीं स्वाति ने बताया था कि वह चिराग पासवान से भी मिल चुकी हैं और उन्हें अच्छे से जानती हैं। चिराग का नाम सामने आने के बाद उन्होनें भी इस मामले में अपना पक्ष रखा था।

चिराग ने बताया की उन्होंने प्रिंस और स्वाति दोनों को ही FIR करने की सलाह दी थी। जिसके बाद प्रिंस राज ने स्वाति पर धोखाधड़ी, और एक करोड़ रुपए ठगने और नाम खराब करने जैसे मामले को लेकर केस दर्ज किया था। इस मामले में स्वाति को जुलाई 2021 में जमानत मिली। जमानत मिलने के बाद स्वाति ने सांसद पर जबरदस्ती करने और दुष्कर्म का आरोप लगाया। यहां एक बात और गौर करने वाली है कि प्रिंस और स्वाति इन दोनों ने इस बात को कुबूल किया है कि दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से जानते हैं।

इतना ही नहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जो जज इस केस को देख रहे थे, वह हाल ही में इससे अलग हो गए। निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होनें खुद को इस केस से अलग कर लिया। वहीं प्रिंस राज के वकील ने कहा कि स्वाति और उसका एक पुरूष मित्र उन्हें फंसा रहे हैं। जबकि सांसद प्रिंस राज ने कहा है कि मैं निर्दोष हूं।