गुठनी में नामांकन के पहले दिन 72 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

0
  • प्रखंड मुख्यालय में बने बास-बल्लों से बैरिकेडिंग के बीच विभिन्न पदों के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल किया
  • टड़वा से विनय कुमार बिसवार से कविता देवी ने नामांकन किया
  • बलुआ पंचायत से श्रीनिवास गुप्ता, ब्रजनन्द राजभर ने पर्चा भरा
  • 01 दिन नामांकन में प्रत्याशियों ने नहीं दिखाया उत्साह
  • 05 काउंटर अलग-अलग पद के नामांकन के लिए बने

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड परिसर में शनिवार की सुबह नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन उम्मीदवारों की सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जहां प्रखंड मुख्यालय में बने बास-बल्लों से बैरिकेडिंग के बीच विभिन्न पदों के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा था। यहां पर नॉमिनेशन में कुल पांच काउंटर बनाए गए हैं। हालांकि मुख्य गेट पर समर्थकों के भारी भीड़ से आवागमन बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन के नामांकन प्रक्रिया में कुल 72 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जिनमें मुखिया पद के उमीदवारों में बलुआ पंचायत से श्रीनिवास गुप्ता, ब्रजनन्द राजभर, बेलौर से सीमा देवी, टड़वा से विनय कुमार बिसवार से कविता देवी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सरपंच पद के बिसवार से लालमती देवी, जतौर से सबरीन खातून, बरपलिया से नीलम देवी, बलुआ से जितेन्द्र मद्देशिया ने नामांकन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीसी पद के लिए सोहगरा से कामोद नारायण सिंह, जतौर से रविन्द्र पासवान, सुधाकर कुमार, बेलौर से संजय ठाकुर, बलुआ से मुन्नी देवी, बलुआ से जमीला खातून और बिसवार से प्रभावती देवी से पर्चा भरा है। पंच पद के लिए पड़री से रमेला देवी, सोनहुला से राजेश कुमार राय, पिपरपाती से सोनी देवी, पपडरी से मो. आजाद, बलुआ से किसमती देवी, धनौती से नसीम अहमद, बरपलिया से सुनैना देवी, बिसवार से मुन्ना गोंड ने नामांकन किया। मौके पर बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ शम्भूनाथ राम, सीआई कृष्णा कुमार गुप्ता, बीसीओ काजी मिनहाज, बीएओ रामनाथ राम, सीडीपीओ गीतांजलि सिंह, कृषि समन्यवक नित्यानन्द तिवारी, एएसआई जफर आलम, एसआई दशरथ सिंह व एएसआई शिवमंगल पासवान थे।