परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में एसडीओ एवं डीएसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक किया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की गई. एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि भेद मतदाता वाले मतदान केंद्र पर सेक्टर पदाधिकारी, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी समय-समय पर घूमेंगे . कम्युनिकेशन प्लान कर के प्रत्येक मतदान केंद्र पांच लोगों को रखा जाएगा. पोलिंग पार्टी को खाने पीने की व्यवस्था के लिए स्टाफ मौजूद रहेंगे वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पोलस्त कुमार ने कहा कि संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखा जाएगा वही किसी भी प्रकार के क्षेत्र में अशांति न फैले उसके लिए चेकपोस्ट पर जांच किया जाएगा.
सभी लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है. जगह जगह पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर को हटाए. वाहन जांच अभियान लगातर करे. समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार, भ्रमण शील चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, एलएस चिंता कुमारी चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट लालबाबू सिंह, क्यामुद्दीन अंसारी, अमित रंजन, जितेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश तिवारी, विनोद सिंह, विनय कुमार, राकेश बिहारी दुबे, शहाबुद्दीन अंसारी, अरविंद कुमार चौबे, हरिचरण यादव, रविंद्र कुमार, शत्रुघन सिंह, अशोक कुमार, अवध किशोर प्रसाद, जितेंद्र कुमार पांडे कामेश्वर प्रसाद, रामेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना यादव वेद प्रकाश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे