बिहार पंचायत चुनाव को लेकर खूनी खेल शुरू, खगड़िया में गोलीबारी में दो की मौत

0

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर खूनी खेल शुरू हो गया है। खगड़िया के एक गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव में रविवार की देर रात यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि पंचयात चुनाव को लेकर गांव के दो गुट बैठक कर रहे थे। इसी दौरान दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पक्ष से कृष्णदेव चौधरी और दूसरे पक्ष से रिटायर्ड होमगार्ड हरिबोल यादव शामिल हैं।

घटना में मारे गए हरिबोल के परिवार के लोगों ने बताया कि 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गांव के दो गुटों की ओर से बैठक बुलाई गई थी। किसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों ओर से मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई। थोड़ी देर में दो लोगों को गोली लगी और वे वहीं गिर गए। बताया जा रहा है कि किशुनदेव चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि हरिबोल यादव ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय रास्‍ते में दम तोड़ा।

गांव में दहशत

एक साथ दो-दो हत्‍याओं को लेकर रोहियामा गांव में ही नहीं आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गांव की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस घटनास्‍थल पर ही कैंप कर रही है। उधर, दोनों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से उपद्रवियों की धड़पकड़ की जा रही है।