सिवान: आठ दिन बाद भी जेवर लूटने वाले डकैत पकड़ से दूर

0
  • 20 सितंबर की शाम सरेआम चौक बाजार में हुई थी डकैती
  • करीब आठ हथियारबंद डकैत ने दिया था घटना को अंजाम

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सोनार टोली स्थित अर्चना ज्वैलर्स दुकान से 20 सितंबर को करोड़ों के जेवर लूटने वाले कई डकैत अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जबकि डकैती के घटना के आठ दिन गुजर गए हैं। बावजूद लूटकांड से जुड़े कई डकैत पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं। नगर पुलिस की इस विफलतासे आम लोगों का भरोसा अब पुलिस से उठने लगा है। क्योंकि लूट की घटना के बाद शहर की दुकानें तो पहले की तरफ फिर से खुलने लगी हैं लेकिन दुकानदारों के चेहरे पर असुरक्षा का भाव साफ दिख रहा हैं। दुकान के आसपास भटकने वाले प्रत्येक अजनबी को लेकर निगाहें अब उन्हें शक की घेरे में ले लेती हैं। सोमवार को बाजार में काफी चहल-पहल थी। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। लेकिन कई दुकानों पर सिर्फ लूटकांड की ही चर्चा हो रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरह-तरह के सवालों के बीच 16 घंटे के अंदर लूटकांड का पर्दाफाश और लूट के जेवर बरामद करने वाली पुलिस पर लोगों का भरोसा नहीं था। गौरतलब है कि 20 सितंबर की शाम करीब 06:45 बजे अर्चना ज्वेलर्स दुकान में 08 अज्ञात अपराधकर्मियों ने करोड़ों रुपये का सोना चांदी का आभूषण की लूट की थी। हथियार के बल पर दुकान मालिक सुरेश कुमार उर्फ सुभाष प्रसाद सोनी को बंधक बनाकर दुकान से करीब 08-09 किलोग्राम सोना का जेवर एवं करीब 7-8 किलोग्राम चांदी का पायल लूटकर गोली दागते हुए डकैत मौके से फरार हो गए थे। इस घटना में दुकानदार के पैर में गोली लगी थी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त पांच डकैतों की गिरफ्तारी व लूटे गए 05 किलो 105 ग्राम सोने के जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया था। लेकिन अब भी लूट गया काफी जेवर और कांड में शामिल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं।