पटना: बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बिहार के 12 जिलों में कुछ घंटों के लिए बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है।
पटना के मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जो अलर्ट जारी किया है उसमें राजधानी पटना समेत गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और लखीसराय जिले शामिल हैं। जहां संभावना जतायी गयी है कि बारिश के साथ वज्रपात होगी। लोगों को संभल कर घर में रहने की हिदायत भी दी गयी है।
वहीं पटना मौसम विज्ञान केन्द्र की तरफ से आंकड़ें जारी कर ये भी बताया गया है कि अगले पांच दिनों तक किन-किन जिलों में कितनी बारिश होगी। उपर की तस्वीरों से आप इसे समझ सकते हैं। वहीं विभाग के द्वारा आंकड़ें जारी कर ये भी बताया गय़ा है कि अगले आने वाले दिनों में कहां-कहां कितनी बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि गुलाब तूफान का बड़ा असर मानसून पर पड़ा है। 30 सितंबर तक खत्म होने वाला मानसून इस बार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती हवाओं की वजह से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है। इस कारण मानसून के 7 अक्टूबर तक बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर अग्रसर है। वहीं, 29 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में पहुंचने का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की सी मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं, राज्य के अन्य भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।