छपरा: छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के समीप एक साइकिल चालक को बचाने के दौरान बाइक चालक सेना का जवान बाइक पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने बाइक चालक सेना के जवान को तत्काल निजी वाहन से लाकर एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जाता है कि निजी अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव निवासी केशव सिंह के पुत्र सेना के जवान पप्पू सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल पप्पू सिंह का उपचार दानापुर स्थित सेना के अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि स्थिति में सुधार हो रहा है. बताया जाता है कि सेना का जवान पप्पू सिंह एकमा बाजार आवश्यक उपभोक्ता सामग्री खरीद अपने बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के समीप सामने से आ रहे एक साइकिल चालक को बचाने के दौरान उनकी बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सेना के जवान पप्पू सिंह घायल हो गए.
मशरक से पटना जा रहा युवक बस दुर्घटना में घायल, निजी क्लीनिक में भर्ती
मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव का एक युवक मंगलवार को पटना जाने के दौरान बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सोनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार और सेमरी गांव के मुखिया प्रत्याशी राम प्रवेश राम ने परसा पहुंच घायल युवक को इलाज के डा आशीफ इकबाल के निजी क्लीनिक मशरक में भर्ती कराया। घायल की पहचान सोनौली गांव निवासी विमल राम का 20 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार हैं।
घटना के बारे में युवक ने बताया कि वह सुबह में बस से पढ़ाई-लिखाई के लिए पटना जा रहा था कि परसा में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें उसके पैर में चोट आ गई। चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने बताया कि युवक का पैर का एक्स-रे कराया गया है वही घायल का इलाज जारी है।