तरवारा : मजहरूल डिग्री कॉलेज तरवारा की शासी निकाय को भंग

0
  • जेपीयू के कुलपति की कार्रवाई के बाद कुलसचिव ने जारी की अधिसूचना
  • कमेटी में राजा सिंह के प्राचार्य व इस्लामिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शामिल

परवेज अख्तर/सिवान: मजहरुलक डिग्री कॉलेज तरवारा की शासी निकाय को भंग करते हुए जेपीयू के कुलपति प्रो. डॉ. फारुक अली ने वहां तदर्श समिति का गठन कर दिया गया है। इस संदर्भ में जेपीयू के कुलसचिव प्रो. डॉ. आर पी बबलू ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। सात सदस्यीय नई तदर्थ समिति में पदेन सदस्य प्राचार्य, जनप्रतिनिधि कोटे से सदस्य व सचिव एमएलसी केदार नाथ पांडेय, दानदाता कोटे से सदस्य सचिदानंद सिंह, शिक्षाविद कोटे से सदस्य व अध्यक्ष जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. असद हसन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कोटे से राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय, सरकार के प्रतिनिधि कोटे से सीवान अनुमंडल के सदर एसडीओ रामबाबू बैठा व शिक्षक प्रतिनिधि मजहरुलहक डिग्री कॉलेज के तरवारा के भूगोल विभाग के प्रो. अवधेश शर्मा को शामिल किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर, नई तदर्थ कमेटी के गठन के बाद उम्मीद जताई जा रही कि कॉलेज में पठन-पाठन का माहौल कायम होगा, साथ ही कॉलेज भी सुचारु रूप से चलेगा। मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा की शासी निकाय का कार्यकाल चार वर्ष पूर्व ही समाप्त हो गया है। कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की मिल रही शिकायतों को देखते हुए जेपीयू ने विश्वविद्यालय के वित्तीय अधिकार पर भी रोक लगा दी थी। इधर, मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा जय प्रकाश विश्वविद्यालय का पाचवां कॉलेज है, जहां तदर्श समिति का गठन किया गया है। इससे पहले जेपीयू ने एस.एम. डी. कॉलेज नेचुआ जलालपुर गोपालगंज, पी. आर कॉलेज सोनपुर सारण, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर बनियापुर सारण व डॉ. पी.एन. सिंह कॉलेज छपरा में तदर्श समिति का गठन किया है।