सारण में नामांकन करने पहुंची पैर से लाचार महिला को लेडिज दारोगा ने की मदद

0

मशरक: पुलिस का काम होता है कमजोरों की मदद करना और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना।इस उक्ति को सही चरितार्थ कर दिखाया है मशरक थाना में कार्यरत महिला प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी ने उसने अपनी ड्यूटी के दौरान मानवता का परिचय देते हुए नामांकन में आयी पैर से लाचार महिला को नामांकन पत्र दाखिल कराकर सुरक्षा गेट पर ऑटो मंगाकर महिला को उसमें बैठाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा किया। मामला है कि मशरक प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान कवलपुरा पंचायत के वार्ड 13 से पंच पद के लिए कमलावती देवी नामांकन पत्र दाखिल करने आयी पर महिला के एक पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से उसे नामांकन काउंटर पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तभी मुख्य गेट पर तैनात प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी की नजर पड़ी और उन्होंने महिला की मददगार बनते हुए उसे नामांकन में जाने की व्यवस्था की और फिर मदद कर उसे उसे वाहन में बैठाया।वही अगल-बगल में खड़े लोग चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं।