चिराग व पारस गुट नहीं कर सकेगी चुनाव चिन्ह उपयोग, लगी रोक, 5 अक्टूबर को दोनों गुट को चुनाव आयोगमें अपना पक्ष रखने को कहा गया

0

पटना: बिहार में अक्टूबर में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर लोजपा भी इसमें उम्मीदवारों उतारने का फैसला कर रही थी। इसके पहले भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे लोजपा को काफी असर पड़ने वाला है। आपको बता दें केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लोजपा के चुनाव चिन्ह यानी की ‘बंगले’ पर रोक लगा दी है। इस रोक के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस, दोनों में से कोई भी गुट इस चुनाव चिन्ह पर दावेदारी नहीं साबित कर सकेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने ‘बंगला’, यानी कि लोजपा के आधिकारिक चुनाव चिन्ह को फ्रीज करते हुए दोनों ही गुटों को इसपर दावेदारी करने से रोक लगा दी है। लोजपा के दोनों गुट, यानी कि चिराग पासवान का गुट और पशुपति पारस का गुट, दोनों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। इस चुनाव चिन्ह के सहारे दोनों ही गुट आगामी बिहार विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार उतार सकते हैं। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने लोजपा नाम के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई है। हालांकि आयोग ने कहा है कि दोनों गुट लोजपा से जुड़े नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं, यदि बेहद जरूरी है तो।