खालिसपुर: चुनावी रंजिश में दो गुटों में झड़प, कई घायल

0
  • चाय दुकान पर बातचीत के दौरान हुआ गहमा गहमी
  • पुलिस ने दोनों गुटों से दो को लिया हिरासत में
  • लूट कांड में बेलाल है शामिल

परवेज अख्तर/सीवान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान व मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सीवान सदर प्रखंड में संपन्न हो गया.लेकिन मतगणना समाप्ति के बाद छिटपुट घटनाओं का दौर लगातार जारी है इसी कड़ी में मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर में चुनाव बितने के बाद चुनावी रंजिश में रवीवार कि सुबह दो गुटों मे जमकर मारपीट हो गयी.जिसमे बीच बचाव करने गया एक युवक को एक गुट ने जमकर पिटाई कर दिया जिसमें वह घायल हो गया.घायल की पहचान उक्त गांव निवासी मुमताज शेख का पुत्र शादाब है.बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जमकर कर चली पारंपरिक हथियार के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.इस दौरान एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए.जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां घायलों में एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

marpit

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बघड़ा पंचायत के खालिसपुर गांव में रविवार की सुबह वार्ड संख्या 10 के प्रत्याशी पति फत्तेह मोहम्मद उर्फ बन्नू व शादाब अली के घर से चुनावी रंजिश को लेकर बक झक शुरू हो गई और देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एक पक्ष के शदाब लोगों के इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,इस दौरान घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.बतादें की खालिसपुर गांव के वार्ड नंबर 10 से शादाब अली की मां शाहनूर खातून व पैक्स अध्यक्ष की पत्नी नशीमा खातून चुनावी मैदान में थीं,इस दौरान शादाब अली की मां शाहनूर खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नसीमा खातून को पराजित कर दिया, अंतः रविवार कि सुबह चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान दो प्रत्यासी आपस मे भर गए और आपस में भिड़ गए,उधर घटित घटना के बाद गांव के दो गुटों में तनाव व्याप्त है.इस घटनाकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई.

लूट कांड में बेलाल है शामिल

मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव के समीप बीते 2012 में बाइक लूट में बेलाल शामिल था.थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 2012 में एक बाइक लूट में बेलाल शामिल था.जिसमे पीड़ित ने लूट कांड संख्या 403/12 दर्ज कराया था.जिसके बाद एक अपराधी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.लेकिन बेलाल जिला छोड़ फरार हो गया था.इधर चुनावी रंजिश में छापेमारी के दौरान पुलिस ने बेलाल को गिरफ्तार कर लिया है.