- सड़क के बीच में कई जगह गड्ढे होने के कारण कहीं एक तो कहीं डेढ़ फीट तक पानी का जमाव है
- जल निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था
- सड़क पर 150 मीटर तक है जलजमाव
- 15-20 दिनों के लिए बारिश नहीं होने पर भी रहेगा जलजमाव
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के निकट हुसैनगंज चट्टी से मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क ट्रांसफार्मर के पास पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। पिछले दो दिनों में हुई मूसलधार बारिश में मार्ग पर लगभग 150 मीटर तक पानी का जलजमाव हो गया है। जलजमाव बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही हुआ है। बीच में बारिश नहीं होने पर मार्ग का पानी धीरे-धीरे सूख गया था किन्तु पुनः जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जो बारिश नहीं होने पर भी अगले 15-20 दिनों के लिए बनी रहेगी। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। सड़क के बीच में कई जगह गड्ढे होने के कारण कहीं एक तो कहीं डेढ़ फीट तक पानी का जमाव है जिससे अनजान दोपहिया वाहनों के गिरने का खतरा भी बना रहता है।
इस मार्ग से रोजाना ही विभिन्न गांवों के हजारों राहगीर मुख्य बाजार में खरीदारी व बैंकिंग कार्य के लिए गुजरते हैं। अबतक दर्जनों राहगीर व दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। मुख्य मार्ग पर जलनिकासी की सुविधा नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। पूर्व में इस मार्ग के दोनों तरफ खाली जमीनें व खेत मौजूद थे इससे बारिश का पानी आसानी से खेतों में चले जाते थे इससे सड़क भी बची रहती थी। किन्तु मार्ग के दोनों तरफ स्थित निजी जमीनों पर लगातार हो रहे दुकान व मकान के निर्माण से बारिश के पानी की निकासी बंद हो गई है। इस मार्ग से होकर प्राशसनिक गाड़ियां भी गुजरती है। किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए किसी तरह का उचित कदम नहीं उठाया गया।