हसनपुरा: सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत

0
Dead Body
  • ब्रेन टीबी का पटना में चल रहा था इलाज
  • हत्याकांड मामले में सीवान जेल में था बंद

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र के धनौती हाता निवासी व हत्याकांड में सजायाफ्ता 50 वर्षीय कैदी राजनारायण पांडेय की पटना में इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गयी। घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली चीत्कार मच गया। ज्ञात हो कि मृतक राजनारायण पांडेय हत्या के मामले में सीवान मंडल कारा में बंद था। जहां उसकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इलाज सीवान में चल ही रहा था कि दो दिन पूर्व उसकी तबीयत काफी बिगड़ने पर जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि ब्रेन में टीवी की शिकायत थी। बता दें कि 4 फरवरी 2015 में धनौती हाता निवासी रमेश ठाकुर की हत्या में नामजद था तभी से जेल में थे। वहीं इस घटना में दो अन्य आरोपित कन्हौली निवासी दशरथ दूबे व ब्रजेश दूबे जमानत पर हैं। राजनारायण पांडेय के दो पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री में ज्योति कुमारी व पुत्रों में राजरत्न पांडेय, राजेश्वर पांडेय हैं। वहीं पत्नी सुंदरपति देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिजन अभी शव आने का इंतजार में हैं।