लकड़ी नवीगंज: भोपतपुर में आधा दर्जन दलित परिवार बरसाती बाढ़ के चपेट मे

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के भोपतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 16 के दर्जनों लोग हथिया के पानी से बाढ़ के चपेट में आ गए हैं! लगभग आधा दर्जन लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया है वही वह टोला चारों तरफ से पानी से घीर गया है! उस टोले में नोनिया एवं पासवान जाति के लोग रहते हैं! उन लोगों का मुख्य पेशा मजदूरी है जो बरसात के वजह से बंद हो गया है! बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं लेकिन मजदूरी के अभाव में परिवार का भरण पोषण करना दूभर हो गया है! कोई सरकारी सहायता इन लोगों को नहीं प्राप्त हो रहा है वैसे भी देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विकास इन लोगों से कोसों दूर है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहीं भी इंदिरा आवास का पता नहीं है! फुस की झोपड़ी में लोगों का परिवार रहने को मजबूर है! मीडिया टीम को देखते हैं इन लोगों को लगा कि शायद कोई राहत बांटने आ गया! इन लोगों में जन प्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश देखा गया! लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया! प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र महतो बर्मा महतो सुदामा महतो मीना देवी मालती देवी सुरती देवी जलाल महतो सरोज माझी अनिल महतो चांदी महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.