परवेज अख्तर/सिवान: सीवान इप्टा के बैनर तले बिहार इप्टा के निर्देश पर कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मौके पर इप्टा की अध्यक्ष तप्ती वर्मा उर्फ गौरी मुकुल ने अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह सम्मान कार्यक्रम की एक पहली कड़ी है। इधर, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. शरद चौधरी, डॉ. रामेश्वर सिंह, डॉ. एमडी शादाब, डॉ. शबीना जावेद, अरविंद पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव व सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अनमोल कुमार को सीवान इप्टा द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर रेडियो स्नेही के डॉ. मधुसूदन ने कोरोना काल में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। वहीं सफिर मखदुमि ने अपनी शायरी व अविनाश कुमार ने अपनी गायकी से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन इप्टा के उपाध्यक्ष प्रो. एसरार ने किया। मो. इजहार ने किया। सीवान इप्टा के सचिव मो. इजहार, उपाध्यक्ष पारस पंडित, श्रीराम, हरिश्चन्द्र, अमृता, शिवम साह, अर्जुन यादव, शिप्रा, बेबी व रोहित समेत अन्य मौजूद थे।