पटना: अवैध उत्खनन और बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोपी पदाधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बुधवार को खनन विभाग के निलंबित असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। पटना में कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड स्थित उनके आलीशान मकान और एक मेडिकल दुकान तथा खेतान मार्केट स्थित लहंगा स्टोर में एक साथ छापेमारी शुरू हुई। संजय कुमार पर बालू माफियाओं से सांठगांठ कर उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट देकर रुपये लेने और अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसके तहत उन पर केसदर्ज है।
आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अपने ही थाने में आय से अधिक संपत्ति के आरोप में केस दर्ज किया है। इस मामले में कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को छापेमारी की गई। इस टीम की छापेमारी में बिहार एसटीएफ दल के साथ शामिल है।
बालू माफिया को दिया क्लीन चिट
सूत्रों के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर के खनन माफिया से गहरे रिश्ते हैं। डायरेक्टर ने अवैध रूप से बहुत ज्यादा संपत्ति अर्जित किया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम को उसके अहम सबूत हासिल हुए हैं। उसी के आधार पर यह केस बनाया गया है। अभी छापामारी जारी है। छापामारी कनक्लूड होने पर पता चलेगा कि क्या कुछ बरामद किया गया।