दरौली: पितृ तर्पण पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान दान

0

श्रद्धालुओं ने सरयु स्नान कर पितृरों का किया तर्पण

परवेज अख्तर/सिवान: दरौली सरयू नदी पंच मंदिर घाट पर पितृ विसर्जन के मौके पर बुधवार को सैकडों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई। वही श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए स्नान दान किया । बुधवार को अमावस्या व पितृ विसर्जन पर पंच मंदिर घाट पर सुबह से ही स्नानार्थियों का तांता लग रहा । दुसरी ओर अगल अगल जगहों  से आए लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया और पूजन पाठ करने के बाद दान किया। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक पंच मंदिर घाट पर स्नान करने एवं अपने पितरों को जल अर्पण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वैसे तो प्रत्येक अमावस्या पर पंच मंदिर घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की  भीड़ जमा होती है । लेकिन बुधवार को पितृ विसर्जन होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । शास्त्रों के अनुसार सर्व पितृ दोष अमावस्या को पितरों के निमित तर्पण, श्राद्ध, एवं दान करने से पितृ अपने वंशजो से अत्यंत प्रसन्न रहते है और उसके जीवन में कोई भी संकट  नहीं रहता है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali