रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने त्योहारों को मद्देनजर यात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

0

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने रेल कर्मचारी के साथ बैठक का आयोजन किया एवं यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जानकारी दी गयी कि यात्रा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति से खाने-पीने की सामग्री ना खाएं हो सकता है। आप ऐसे में नशा खुरानी के शिकार हो जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगर आपको कोई बच्चा ट्रेन में अकेला गुमशुदा प्रतीत हो रहा हो, डरा हुआ दिख रहा हो अथवा बच्चों का ऐसा समूह दिखाई देता हो जिनमें एक से दो व्यक्ति हो हो वह बाल मजदूरी कराने के लिए बच्चों को ले जा रहे हो, कहीं या अपहरण किया गया हो, घर से भागे हुए बच्चे दिखाई दे तो तुरंत 1098 या 182 रेलवे सुरक्षा बल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

यह हमारे बाल सहायता केंद्र छपरा जंक्शन पर सूचित करें। हमारी टीम बच्चों को मदद करेगी ऐसे बच्चों की मदद करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा। आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर अमित कुमार, कविता कुमारी, शकुंतला देवी, विकास राठौड़ एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।