- 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा भरा गया जल
- मां के जयकारे से वातावरण हुआ भक्तिमय
परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर सब्जी मंडी के पास कलश स्थापना को लेकर पांचवें दिन गाजे-बाजे के साथ जल यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना प्रधान पंडित शिवमंगल आचार्य द्वारा की गई। इसमें करीब 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसको लेकर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 का पालन किया जा रहा है। भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।
इस दौरान पूरा वातावरण मां के जयकारे से गूंज उठा। कलश यात्रा बसंतपुर सब्जी मंडी से थाना रोड बाजार होते हुए शांति मोड़ से एसएच-73 होते हुए धमही नदी पुल पर जलभरी किया गया। सड़क दुर्घटना को लेकर कई कार्यकर्ता एसएस-73 पर देखरेख के लिए लगे हुए थे। मौके पर राम भगत प्रसाद, शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, उत्तम प्रसाद, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, अजय कुमार, बच्चा सिंह, नंदकिशोर प्रसाद उर्फ कविजी, अमन कुमार, मुन्ना कुमार, राजा श्रीवास्तव, राजेश सिंह थे।