रघुनाथपुर: मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु

0

काली मंदिर में सुबह शाम महिलाएं पहुंच रही हैं पूजा करने

परवेज अख्तर/सिवान: मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में उनके दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। गांव-गांव में मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सोमवार की रात से ही सप्तमी तिथि चढ़ने के साथ ही पूजा-पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खोले जाने का कार्य होने लगा। देर रात तक बहुतेरे जगह पट खोले दिए गए थे। मंगलवार की सुबह से लेकर दो पहर तक तो अधिकांश प्रतिमाओं के पट खुल गए थे। शाम होते-होते सभी जगहों की प्रतिमाओं के पट खुल गए थे। इधर, दशहरा चढ़ने के साथ ही गांव के मठ-मंदिरों में पूजा करने वालों का सुबह-शाम में हर रोज तांता लग रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काली मंदिरों में महिलाएं हर रोज विधि विधान के साथ पूजा करने के लिए पहुंच रही है। प्रखंड के नरहन, पंजवार, बड़ुआ, निखती खुर्द, अमहरा, भांटी, टारी, नेवारी, दिघवलिया, कजरासन, हरनाथपुर, लक्ष्मीपुर, देवपुर, कन्हौली, गोपीपतियांव, नदियांव, चकरी, कुशहरा, जमनपुरा, उगो, पतार, संठी, खुजवां, अमवारी, आदमपुर, परशुरामपुर, डमनपुरा, गभीरार, कौसड़, करसर, लगुसा, सुल्तानपुर, हरपुर, मिर्जापुर, फुलवरिया, दिलावरपुर, निखती कला, रघुनाथपुर, मुरारपट्टी, शीतलपुर, नेवारी, पिपरा, राजपुर, नवादा, गोन्हरिया, परहिया व हरपालपुर आदि गांवों में भक्ति का ब्यार बह रहा है।