मैरवा में चार लाख रुपये की शराब बरामद

0
sharab
  • दो दिन में पांच लाख की शराब बरामद हुई
  • शराब के साथ हरियाणा के दो युवक धराए

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में शराब पकड़े जाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार को पुलिस ने कार व एक स्कूटी से 480 लीटर शराब बरामद की है। शराब के साथ पुलिस ने पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये शराब का मूल्य लगभग चार लाख रुपया है। शराब हरियाणा की बनी हुई है। धरनी छापर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कार व एक स्कूटी से शराब बरामद की गयी। एक कार से शराब लेकर आ रहे हरियाणा के रोहतक जिले का मोहित कुमार और अमर मलिक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पुलिस से हरियाणा से शराब लेकर दरभंगा जाने की बात बतायी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कारोबारी बिहार के चेक पोस्ट पार करने के बाद सीवान के रास्ते दरभंगा जाने की तैयारी में थे। दरभंगा के एक शराब कारोबारी द्वारा शराब मंगाने की बात बतायी जा रही है। पुलिस दोनों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। धरनी छापर चेक पोस्ट पर शक के आधार पर रोके गये एक स्कूटी से भी शराब बरामद हुई है। सोमवार को भी पुलिस ने बोलेरो से लगभग 980 बोतल बरामद की था। शराब कारोबारी शराब के खेप को वैशाली में जाने वाले थे। दोनों कोरोबारी पटना के रहने वाले हैं। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करी बढ़ी है। लगातार बड़े वाहन में हरियाणा में बनी शराब पकड़ी जा रही है। दो दिनों में पुलिस ने पांच लाख की शराब बरामद की है।