- विधि व्यवस्था बनाए रखने का दिया निर्देश
- अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में विधि व्यवस्था को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में एसपी अभिनय कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। मीटिंग के दौरान सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। विशेषकर दुर्गा पूजा, चुनाव और आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही अपराध नियंत्रण करने का सख्त निर्देश दिया। दुर्गापूजा व चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में मुस्तैद रहने व हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया।
बारी-बारी से रिकार्ड की जांच करते हुए लंबित कांडों के निष्पादन, अनुसंधान व ससमय आरोपितों की गिरफ्तारी की भी बात कही। मिली जानकारी के अनुसार कई थानों के रिकार्ड में थोड़ी बहुत कमी पायी गई। इसको लेकर एसपी नाराज भी हुए। मीटिंग को आगे बढ़ाते हुए शराब धंधेबाजों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया गया है। खासकर बॉर्डर इलाके के थानों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। चुनाव संपन्न होने के बाद भी अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही गयी।