दरौंदा: रंगदारी मांगने के मामले में गोपालगंज से तीन गिरफ्तार

0
giraftar
  • सेवानिवृत्त शिक्षक से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी
  • मोबाइल नंबर से सुराग हासिल कर मिली कामयाबी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर निवासी माले नेता सह सेवानिवृत्त शिक्षक राघव प्रसाद से रंगदारी मांगने के मामले में दरौंदा पुलिस ने गोपालगंज जिले में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में गोपालगंज जिले के थावे थाने के लोहार पट्टी निवासी रामाशीष शर्मा का पुत्र ललन शर्मा, सरैया काली स्थान निवासी बबन प्रसाद का पुत्र अनिकेत कुमार व कररिया निवासी राधा साह का पुत्र रोहित कुमार शामिल है। इस मामले में सेवानिवृत्त शिक्षक ने दरौंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा है कि 17 सितम्बर की रात करीब 8.20 बजे उनके दरवाजे पर तेज आवाज हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाहर निकला तो देखा कि दरवाजे पर अपराधी बम फोड़कर भाग गए हैं। एक पत्र में एक जिंदा कारतूस रखा गया है। पत्र में 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार के साथ बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक से 17 सितंबर को 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। अपराधियों ने पुनः 29 सितम्बर को फोनकर उनसे रंगदारी की मांग की। मोबाइल नम्बर से सुराग हासिल करने के बाद सफलता मिली।