सिवान में कृषि वित्त अधिकारी को अपराधियों ने चाकू मारकर लूटा, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

0

दो बाइक पर सवार लगभग 5 की संख्या में थे अपराधियों

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम बाईपास  पर मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे दो बाइक पर सवार लगभग 5 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पचलखी नौतन के कृषि वित्त अधिकारी रवि प्रकाश नारायण को अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।इस दौरान अपराधियों ने उनके  पॉकेट से लगभग 2 हजार रुपए, मोबाइल तथा कीमती कागजात भी लूट लिए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराधियों के चाकू के शिकार कृषि वित्त अधिकारी जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पचलखी नौतन में कार्यरत है।घायल कृषि वित्त अधिकारी रवि प्रकाश नारायण ने बताया कि मेरा डिपटेसन सिवान जिले के बसंतपुर सेंट्रल बैंक में हुआ है। वहां से ड्यूटी कर मंगलवार की शाम महादेवा स्तिथ अपने प्राइवेट क्वाटर पर लौट रहा था कि तभी उक्त स्थान पर एक अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने मुझे पीछे से ओवरटेक कर घेर लिया तथा ताबातोड़ मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुए मेरे पॉकेट की तलाशी लेने लगे कि इसी क्रम में एक अन्य अपराधी ने मुझे चाकू मार दिया।

इस दौरान पीछे से फिर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा मेरा बाइक लूटने का प्रयास किए।इस दौरान मेरा बाइक गिर गया।जिससे वह बाइक का चाभी व मेरे पॉकेट से 2 हजार नगद तथा कीमती कागजात, मोबाइल वगैरह लूटकर विपरीत दिशा की ओर भागने में सफल रहे।उधर घटना के बाद मौके पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए तथा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।उधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर घायल कृषि वित्त अधिकारी का मौखिक बयान लिया।उधर सदर अस्पताल के द्वारा ओडी स्लिप नगर थाने को भेज दी गई है।खबर लिखे जाने तक सदर अस्पताल में फर्द बयान लेने के लिए पुलिस नहीं पहुंची थी।