छपरा: जिले के मांझी प्रखण्ड क्षेत्र में दुर्गा-पूजा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। प्रशासन के दिशा-निर्देश के आलोक में कुछ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़ कर अधिकांश जगहों पर लोगों के मनोरंजन के लिए किसी कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया। मांझी चट्टी, मियांपट्टी, पकड़ी बाजार, ताजपुर, कटोखर, नचाप, शीतलपुर, बरेजा, दाउदपुर, बनवार, कोहड़ा बाजार समेत दर्जनों बाजारों पर आकर्षक पूजा पंडालों में माँ दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
वहीं दसमी के दिन शाम को पकड़ी बाजार पर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला-दहन किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उधर दशहरा के समापन पर सलेमपुर में युवा-शक्ति घोरहट के द्वारा आर्मी की तैयारी करने वाले 2 दर्जन युवाओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्थापक अंगद प्यारे, राजू साह, नवीन कुमार, अभय कुमार, मनीष, राजन आदि लोग मौजूद थे।