- मृतक के परिजन को अविलंब परिवारिक लाभ योजना की राशि देने का आश्वासन दिया
- आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-531 को किया जाम
- प्रशासनिक आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त
- 03 घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क को जाम रखा
- 09 बजे से लगा जाम तीन घंटे बाद 12 बजे हटा
परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-सीवान मुख्य सड़क एनएच-531 पर मछौता गांव के समीप रविवार को अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रक ने एक अधेड़ को कुचल दिया। अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मछौता निवासी जिउत मांझी (55वर्ष) था। सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-531 को जाम कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मछौता निवासी जिउत मांझी रविवार को पैदल जा रहे थे। तभी, सीवान की तरफ से अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक भागने लगा। पचरुखी थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। परंतु चालक फरार हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ गए। आक्रोशित लोगों ने छपरा-सीवान सड़क एनएच-531 को जाम कर दिया। तीन घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क को जाम रखा। दरौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार सिंह व बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा कर जाम को हटवाया। बीडीओ ने अविलंब मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ योजना की राशि देने का आश्वासन दिया। मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया गया। बीडीओ के आश्वासन के बाद 9 बजे से लगा जाम करीब तीन घंटे बाद 12 बजे हटाया गया।
बीडीओ ने परिजन को दिया चेक
मछौता गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद ग्रामीणों के सामने बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना का चेक देने का आश्वासन दिया था। रविवार को ही बीडीओ ने मृतक के परिजन को प्रखंड कार्यालय में बुलाकर पारिवारिक लाभ योजना का चेक सौंप दिया।