- जैसे हीं मजदूर बाहर निकले खाना बनाने के लिए चूल्हा में लगे गैस सिलेंडर में आग लग गयी
- दुकान के अलावा घर का भी सभी सामान जला
- हल्का कर्मचारी ने पहुंच क्षति का आकलन किया
- 15 वर्षों से घर बनाकर कबाड़ी दुकानदार रहता है
- 04 फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया नहर पुल के पास नगवां गांव में शनिवार की रात में बिजली की चिंगारी से लगी आग में पांच लाख से अधिक की संपत्ति राख हो गई है। इससे पहले आग की लपटों को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों की कोशिश काम नहीं आ रही थी। फिर भी लोग कोशिश करते रहे। इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। तबतक दुकान के करीब पांच लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो चुके थे। कबाड़ी दुकानदार सुरेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम दुकान में काम करने वाले मजदूर खाना बना रहे थे, तभी सीलिंग फैन से बिजली के चिंगारी निकली।
इससे डरकर सभी मजदूर बाहर निकल गए। जैसे हीं मजदूर बाहर निकले खाना बनाने के लिए चूल्हा में लगे गैस सिलेंडर में आग लग गयी। जबतक वे लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के विकराल रुप को देखते हीं आसपास के लोग पहुंच बचाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाने को दी गई। सीओ के निर्देश पर हल्का कर्मचारी ने पहुंच कर क्षति का आकलन किया। बताया कि वे करीब पन्द्रह वर्षों से घर बनाकर यहां रह रहे हैं। घर के पास हीं दुकान भी है। आग लगने से उनके घर का सभी सामान भी जल गया है। वे लोग तम्बू में रहने को मजबूर हो गए हैं।