सारण के पंचायत प्रतिनिधि अपने निर्वाचित नेता को पहचानते तक नहीं- सुधांशु

0

छपरा: सारण के पंचायत प्रतिनिधि आसन्न निकाय चुनाव में पूरी तरह सजग व सचेष्ट हैं इस बार वे किसी के झांसे में आने वाले नही हैं। यह बातें सारण प्राधिकार के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने मांझी के नसीरा तथा बलेसरा आदि पंचायतों में आयोजित सम्मान समारोहों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सारण के पंचायत प्रतिनिधियों को छला और बरगलाया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने जिसे अपना नेता चुना उन लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं के निदान का न तो प्रयास किया और न ही कभी उनकी सुधि ली। उन्होंने दावा किया कि सारण के पंचायत प्रतिनिधि अपने निर्वाचित नेता को पहचानते तक नही। यही वजह है कि मतदाताओं ने प्राधिकार में दुबारा किसी को प्रतिनिधित्व का मौका तक नही दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपने सम्बोधन में सुधांशू रंजन ने पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन बृद्धि पेंशन का निर्धारण तथा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। उन्होंने दावा किया कि सारण में परिवर्तन की आंधी चल रही है। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने जिला परिषद मांझी भाग 3 के विजेता फूल सिंह तथा नसीरा व बलेसरा पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र आदि से सम्मानित किया। मौके पर मुखिया पति उदय शंकर राम चंद्रभूषण पाण्डेय प्रभु पाण्डेय विनोद मांझी अनिल राय खलील मियाँ तथा बलेसरा पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि गौतम प्रसाद सिंह मनबोधन पर्वत सत्य नारायण प्रसाद रामचन्द्र प्रसाद कमलदेव राम उमाशंकर यादव योगेन्द्र सिंह मोहम्मद अली पप्पू कुमार गुप्ता सुरेन्द्र प्रसाद देव नारायण प्रसाद तथा अर्जुन राम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।