छपरा: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा मे युवा क्रांति रोटी बैंक के सहयोग से आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य मे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पैन इंडिया जागरूकता और आउटरीच कंप्लेन के तहत सदर अस्पताल छपरा मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सारण छपरा के सचिव नूर सुल्ताना पैनल अधिवक्ता, पूर्णेन्दु रंजन, सरोज कुमारी एवम पारा विधिक स्वयं सेवक राजू जयसवाल को युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्ष आकृति रचना,
संरक्षक नीतू गुप्ता द्वारा जंगल प्लानेट द्वारा बनाया गया पौधा देकर जिला विधिक के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।सचिव नूर सुल्ताना एवम उपस्थित पैनल अधिवक्ता द्वारा बारी बारी से छपरा सदर हॉस्पिटल मे महिलाओं के अधिकार एवं विधिक सहायता के बारे मे जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए निदान किया गया।उक्त कार्यक्रम मे सदर अस्पताल छपरा डॉ०एस.डी.सिंह एवं प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद को अरण्या, अर्णव और अक्षिता द्वारा स्वागत किया गया।
युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव नूर सुल्ताना के देख रेख मे सदर अस्पताल मे कार्यरत महिलाओ के बीच साड़ी, मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को कोरोना जागरूकता का संदेश देते हुवे पालन करने की सलाह दी गई।सदस्य बवाली सिंह, निशांत, रवि लड्डू, प्रतीक, पिंटू,रिज़वी, गौरव कुमार उपस्थित रहे।