पंचायत चुनाव को लेकर DM-SP ने की संयुक्त ब्रीफिंग, बोले- अपने कर्तव्य व दायित्वों अनुपालन करें

0

छपरा: सारण के डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा 20 अक्टूबर को पानापुर एवं मसरख प्रखंड में स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चतुर्थ चरण में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 मतदान को संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित मतदान कर्मीगणों एवं प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम के तहत संबोधित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ब्रीफिंग के दौरान संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के अवसर पर सभी संबंधित सेक्टर ,जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे ।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी गण पीसीसीपी डिस्पैच के उपरांत सभी ईवीएम एवं मतपेटिका गंतव्य मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे । मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया। चेक लिस्ट के अनुसार सामग्री प्राप्त करने एवं विहित प्रपत्र को शुद्धता से भरने का भी निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी समस्या की सूचना जिला स्तर पर तुरंत भेजें ताकि उसका निदान त्वरित गति से किया जा सके ।

मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी अपने संबंधित सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, पीसीसीपी अपने क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर गए हैं तथा वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट पर सूचना देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से प्रस्थान करेंगे । वे अपने अपने प्रभार के सभी मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उत्तरदाई होंगे ।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ की स्थापना पर लगाई गई रोक से संबंधित आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सारण श्री संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।