- प्रतिमा विर्सजन के दौरान कई समिति ने भव्य झांकी निकाली
- पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में विर्सजन होने में देर
परवेज अख्तर/सिवान: मां दुर्गा की प्रतिमा के विर्सजन के साथ पर्व समाप्त हो गया। देर शाम तक झरही नदी में प्रतिमा विर्सजन का काम चलता रहा। आठ से अधिक अखाड़ा समिति ने शांतिपमर्ण माहौल में मूर्ति विर्सजन किया। प्रतिमा विर्सजन के दौरान कई समिति द्वारा भव्य झांकी निकाली गई थी। एक सप्ताह तक दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह रहा। दो दिन तक चले जलसे में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। मंगलवार की रात को तेल बारिश के बाद भी लोग मेला में घुमते रहे। बारिश के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों का उत्साह कम नही हुआ।
लाल कोठी और स्टेशन चौक पर देवी जागरण का आयोजन किया गया था। पूरी रात लोग मां दुर्गा के भक्ति गीत में झूमते रहे। मां के जयकारा के बीच लोग बारिश को भूल गये थे। बुधवार की सुबह से पूजा समिति के लोगों ने हवन पूजन शुरू किया। दोपहर तक पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को विर्सजन के लिए ले जाया गया। बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में विर्सजन होने में देर हुई। चुनाव और मूर्ति विर्सजन के बीच तालमेल को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सर्तक था। अखाड़ा समिति के साथ पुलिसबल को तैनात किया गया था।