पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंच गये हैं। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महामहिम ने राष्ट्रपति की अगवानी की.इसके बाद स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महामहिम के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर कई नेता मौजूद रहे। एयरपोर्ट से वे सीधे राजभवन गये। वे 22 अक्टूबर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आज शाम राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी राष्ट्रपति शामिल होंगे। 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्टपति मुख्य अतिथि होंगे।विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगेऔर शताब्दी वर्ष स्तम्भ का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। अगले दिन 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरूद्वारा भी जायेंगे। इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।