वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में बुधवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद चुनावी रंजिश में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दबंगों ने एक घर में आग लगा दी और घर के सदस्यों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की. इस हमले और बवाल के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घर में आग लगाने और मारपीट का आरोप वार्ड सदस्य के उम्मीदवार पर लगा है. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी दिलीप पासवान के पोलिंग एजेंट अनिल पटेल से चुनाव संपन्न होने के बाद घर लौटने के दौरान मारपीट की गई. बाद में आरोपियों ने अनिल पटेल के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की गई. घर की महिलाओं ने इस दौरान अपने साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. घर को आग के हवाले कर देने से उसमें रखा समान जल गया. हंगामा और हिंसा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने वहां का मुआयना किया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.