गोरेयाकोठी व बसंतपुर में जिला परिषद के लिए 22 प्रत्याशियों का नामांकन

0
  • नामांकन करने वालों में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 33, 34 व 35, 36, 37, 38, 39, 40 व 41 के उम्मीदवार शामिल हैं
  • भगवानपुर व लकड़ी नबीगंज के जिला परिषद के लिए नामांकन शुरू
  • जिला परिषद क्षेत्र संख्या 41 से उषा देवी व बबिता देवी का नामांकन
  • 26 अक्टूबर से महाराजगंज व दरौंदा के जिप प्रत्याशी करेंगे नामांकन
  • 36 से सुभावती देवी, कमला खातून व काजल कुमारी का नामांकन

परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडलीय कार्यालय में गोरेयाकोठी व बसंतपुर जिला परिषद के लिए चल रहे नामांकन के लिए शनिवार को 22 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन करने वालों में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 33, 34 व 35, 36, 37, 38, 39, 40 व 41 के उम्मीदवार शामिल हैं। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 33 से गीता देवी, शशि देवी, पासपति देवी, 34 से छोटे लाल साह, शंकर महतो, 35 से आजाद खान, 36 से सुभावती देवी, कमला खातून, काजल कुमारी, 37 से रामायण सिंह, सैयद फैजानुल होदा, सत्यलाल राम, 38 से उमा देवी, एसपी सुष्मिता कुशवाहा, विद्यावती देवी, 39 से राजेंद्र प्रसाद, 40 से उमेश महतो, गोलू कुमार, राजेंद्र सिंह, अशोक राम व जिला परिषद क्षेत्र संख्या 41 से उषा देवी व बबिता देवी ने नामांकन किया है। एसडीओ ने बताया कि शनिवार से भगवानपुर व लकड़ी नबीगंज के जिला परिषद के उम्मीदवारों के लिए नामांकन शुरू है। 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक महाराजगंज व दरौंदा के जिला परिषद के प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ ऑफिस में जिला परिषद के लिए एक नामांकन

सदर एसडीओ के कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद के लिए सिर्फ एक नामंकन पत्र दाखिल किया गया। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि सिसवन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27 से शारदा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। ध्यान देने वाली बात है कि सिसवन में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 26 एवं 27 है, जबकि रघुनाथपुर में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 व 25 पर चुनाव होना है।