लखीसराय: पुलिस एवं नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में सैकड़ों राउंड चली गोलियों के बीच हार्डकोर नक्सली प्रमोद कोड़ा को मार गिराया गया. सूचना है कि कुछ अन्य नक्सलियों को भी गोली लगी है. एक डीलर के बेटे को अपहरण कर नक्सलियों द्वारा ले जाने के क्रम में यह मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने न सिर्फ एक नक्सली को मार गिराया है, बल्कि एके-47 के साथ कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।
दरअसल , शनिवार की रात सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव से नक्सलियों ने एक डीलर के बेटे का अपहरण कर लिया था। इस घटना की सूचना डीलर ने पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सुशील कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और सूचना पर पुलिस ने पहाड़ी की ओर छापेमारी की। इसी बीच नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। एसपी ने डीलर के बेटे की बरामदगी के संबंध में बताया कि उसकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड में पांचवें चरण का पंचायत चुनाव में वोटिंग हो रही है। पुलिस इसको लेकर पहले से ही अलर्ट थी। वही, शनिवार की देर शाम नक्सलियों ने चानन से सटे सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव से डीलर भागवत मेहता के बेटे दीपक कुमार का अपहरण घर से कर लिया था। अपहर्ताओं ने दीपक का अपहरण करके पहाड़ के दक्षिण दिशा की ले गए।पुलिस दीपक की तलाश में लगातार सर्च ओपरेशन चला रही है।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात नक्सलियों के द्वारा डीलर भागवत प्रसाद के पुत्र के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है. शव व हथियार को बरामद भी कर लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली तो हमारे अभियान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को पहले आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुआ है. दोनों ओर से फायरिंग हुई है, जिसमें एक नक्सली की मौत हुई है. अभी एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ और अभियान दल की टीम की संयुक्त कार्रवाई चिह्नित ठिकानों पर की जा रही है. दीपक की बरामदगी के लिए हमारा अभियान जारी है।