गुठनी: दिनेश हत्याकांड में पत्नी के बयान पर एफआईआर

0
fir
  • एसडीपीओ व एसडीओ के आश्वासन पर परिजन शांत
  • पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी मौत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के झझौर गांव में मंगलवार की देर शाम गोलीबारी की घटना में मृतक दिनेश मांझी की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पत्नी फूलमाला देवी ने आवेदन में कहा कि मृतक दिनेश मांझी जब शौच करने जा रहा था। तब नहर और स्कूल के समीप अपराधी घात लगाकर बैठे हुए थे। उन्होंने अपने आवेदन में झझौर गांव निवासी राजू सिंह को आरोपित किया है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि टेकनिया गांव निवासी संजय मिश्र उसके परिवार पर बार-बार केस उठाने की धमकी देता था। उसने ही साजिश के तहत हत्या करवा दिया। परिजनों ने पूर्व में भी संजय मिश्रा पर आरोपित राजू सिंह को संरक्षण देने, धमकी देने, केश उठाने, दबाव बनाने का आरोप लगाया था। उसने घटना में चार अन्य लोगों को भी शामिल होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि मामले में मृतक की पत्नी का आवेदन मिला है। पुलिस एफआईआर दर्ज करके आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। झझौर गांव में मृतक दिनेश मांझी का शव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, एसडीओ रामबाबू बैठा, सीओ शंभूनाथ राम, बीडीओ आनंद प्रकाश ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया। एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने नाराज परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। एसडीपीओ और एसडीओ के आश्वासन के बाद जाकर परिजन शांत हुए। मौके पर मुखिया नवमीलाल पासवान, रविंद्र पासवान, सुरेश राम, जयराम चौधरी, विश्राम मांझी थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं एसपी

एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें शामिल आरोपितों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इसमें शामिल आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।