छपरा: जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने गुरुवार को मढ़ौरा बीडीओ के द्वारा तरैया प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मी मंजूर आलम की खुलेआम पिटाई के विरोध में काला विल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन के सामने काला विल्ला लगाकर बीडीओ के विरोध में नारे लगाए और रोष जताया गया। मौके पर प्रधान सहायक शशीकांत ने बताया कि भारत के संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है जहां अधिकारी कर्मचारी को मारे पीटे।
वही मढ़ौरा बीडीओ ने अमानवीय व्यवहार करते हुए खुलेआम सड़क पर पीटकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।हम सभी विरोध में उनकेे निलंबन तक काला विल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे।वही यदि उन पर यदि कारवाई नहीं होती है तों संगठन के निर्णय से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। मौके पर प्रधान सहायक शशीकांत,लिपिक गंगा चौधरी, रामेश्वर तिवारी, मकेश्वर प्रसाद, सत्येन्द्र राय, आशुतोष कुमार, कार्यपालक सहायक नसीम अहमद,अभिनक कुमार, धीरेन्द्र शर्मा,दुजा कुमारी,धनेश राम,रविश कुमार, जितेन्द्र सिंह,पुनम कुमारी, खुश्बू कुमारी, अंजली कुमारी समेत प्रखंड और अंचल कर्मी उपस्थित रहे।