बड़हरिया: किसान पुरस्कार के लिए की गयी धान की कटिंग

0
kishan
  • दो किसानों के खेत में करायी गयी कटिंग
  • पुरस्कार के लिए सूची भेजी जाएगी पटना

परवेज अख्तर/सिवान: किसान सम्मान पुरस्कार को लेकर प्रशिक्षण के बाद धान की हुई रोपाई के बाद प्रखंड स्तरीय धान की फसल की कटाई औराई पंचायत के महमदपुर गांव में की गयी। किसान कन्हैया चौधरी व रविभूषण के खेत में लगी धान की फसल की कटाई किसान पुरस्कार के लिए की गयी। जिसमें धान की बेहतर नस्ल 6444 गोल्ड शंकर धान की फसल की कटिंग की गयी। इस कार्यक्रम के तहत खेत में एक मीटर अंदर जाकर 10×5 वर्ग मीटर एरिया में कटिंग करायी गयी। कटिंग कराने के बाद धान का वजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें कन्हैया चौधरी के खेत में लगे धान की फसल से 34 किलो और रवि भूषण की 32 किलो धान का उत्पादन हुआ। जिसको पुरस्कार के लिए चयन किया गया। बीएओ रवि शुक्ल ने बताया कि पुरस्कार के लिए किसानों का चयन आवेदन धान फसल कटिंग कराने के बाद जिसका उत्पादन के आधार पर पटना भेज दिया जाता है। जिसके बाद किसानों को किसान पुरस्कार से नवाजा जाता है। किसान रवि भूषण ने बताया कि किसान पुरस्कार के लिए आत्मा द्वारा बामेती पटना में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। प्रशिक्षण के बाद जानकरी के तहत धान की रोपाई की गई थी।