- उन्नतीस ट्रकों को जब्त कर लगाया गया जुर्माना
- ट्रकों की लंबी कतार देख लोगों ने दी सूचना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के कई जगहों पर शनिवार की सुबह ओवरलोडेड ट्रकों पर लदे बालू के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें करीब 29 ट्रकों को जब्त कर उन पर जुर्माना लगाया गया। इन ट्रकों से परिवहन विभाग ने तीस लाख का जुर्माना वसूला। इस दौरान एमवीआई राजीव रंजन, खनन पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ शंभूनाथ राम, प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, एएसआई शिवमंगल पासवान, सीआई कृष्णा कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार गुठनी चौराहा, तेनुआ मोड़, गोहरुआ, सरेया व श्रीकरपुर तक ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी।
जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी ट्रकों को जब्त कर इन पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया। इस संबंध में एमवीआई राजीव रंजन ने बताया कि कई ट्रकों के पास फिटनेस, आरसी, इंश्युरेंस, पॉल्यूशन व मूल कागजात नहीं थे। उन्होंने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी, एसडीओ सदर, सीओ के निर्देश पर करीब 29 ट्रकों को जब्त किया गया। और उनसे जुर्माना वसूला गया है। उनका कहना था कि विभाग द्वारा नियमित तौर पर ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के अलावा खनन विभाग भी इनपर अलग से कार्रवाई करेगा। ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई से कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।