परवेज अख्तर/सिवान: बिहार के सीवान जिले में रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार जिले के महराजगंज थाना इलाके के महराजगंज-दरौंदा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे अधेड़ को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना की जानकारी पाकर महाराजगंज डीएसपी पोलस्त कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
दवा खरीद रहा था व्यक्ति
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाना इलाके के महाराजगंज में रहने वाले दीनानाथ तिवारी के बेटे पुनीत तिवारी रविवार की दोपहर मुख्य मार्ग पर स्थित जानकी मेडिकल हॉल में दवा खरीदने आए थे. लेकिन दवा खरीदने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
















