परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां बुजुर्ग गांव में कबाड़ की दुकान पर हुई छापेमारी में बरामद चोरी के सामान मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। आरोपितों में बृजकिशोर महतो, सरफुलाह अंसारी राय, कुदरस राय व महाराजगंज निवासी कंवरलाल का नाम शामिल है।
विज्ञापन
इससे पहले पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कबाड़ी दुकानदार छपियां निवासी हसनैन राय और उसके पुत्र शाहिद अली, आकाश कुमार, मखदूमसराय तुरहा टोली निवासी धुरेन्द्र साह व रघुनाथपुर निवासी विजेंद्र पाण्डेय को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।

















