सिवान: एनसीसी में नामांकन के लिए हुई शारीरिक व लिखित परीक्षा

0
  • डीएवी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज व गोपेश्वर कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल
  • साढ़े 7 बजे से लेकर पूर्वाहृ साढ़े तीन बजे तक चली शारीरिक व लिखित परीक्षा

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सोमवार को एनसीसी में नामांकन के लिए शारीरिक व लिखित परीक्षा हुई। इसे लेकर सुबह से ही स्टेडियम परिसर में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सुबह साढ़े 7 बजे से शुरू हुई शारीरिक व लिखित परीक्षा पूर्वाहृ साढ़े तीन बजे तक चली। इस दौरान शारीरिक व लिखित परीक्षा के बाद छपरा से आए बटालियन अपने साथ लिखित परीक्षा की कॉपी लेकर चले गए। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी मेजर प्रो. केपी गोस्वामी ने बताया कि शारीरिक व लिखित परीक्षा में डीएवी पीजी कॉलेज के अलावा जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज व गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के लड़के-लड़कियां शामिल हुए। 170 सेमी. से कम जिनकी लंबाई थी उनका चयन नहीं करना था। डीएवी पीजी कॉलेज के 80 प्रतिभागियों का इस क्रम में चयन हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दौड़ के बाद लिखित परीक्षा में 34 का चयन किया गया। डीएवी पीजी कॉलेज से 50 में 34 लड़के व 16 लड़कियों का चयन करना है। एनसीसी मेजर ने बताया कि जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज से 40 का चयन होना है। इसमें 25 लड़के व 15 लड़कियां शामिल हुए। जबकि गोपेश्वर कॉलेज हथुआ से करीब 50 एनसीसी कैडटों का चयन होना है। मौके पर जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के लेफिटनेंट मो. इलियास, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के केयर टेकर मनोज कुमार, एनसीसी छपरा बटालियन के सुबेदार सीएस शर्मा, हवलदार बलिराम तिवारी, शब्बीर अहमद व एचएन सिंह समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।