तरवारा बाजार में धन्वंतरि जी के पूजा अर्चना को लेकर बढ़ी चहल कदमी, दुल्हन की तरह सजी है सभी दुकानें

0
  • इस दिन विधि-विधान से की गई पूजा अर्चना से घर में सुख-समृद्धि का होता है वास
  • दिपावली से पहले मनाया जाता है धनतेरस का त्योहार
  • छठ पूजा के पूर्व से ही कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की उमड़ रही है काफी भीड़

परवेज अख्तर/सिवान: शुभ दिपावली से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है.इस दिन मां लक्ष्मी,धन के देवता कुबेर,यमराज और धन्वंतरि जी की पूजा की जाती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन सोने-चांदी और घर के बर्तनों को खरीदना शुभ होता है.इस दिन विधि-विधान से की गई पूजा अर्चना से घर में सुख-समृद्धि का वास हो जाता है.इस साल धनतेरस 2 नवंबर (मंगलवार) के दिन मनाई जाएगी.जिसको लेकर पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार पूरा गुलजार हो गया है,बाजार के चारों तरफ रौनक बढ़ गई है,यह बाजार प्रखंड क्षेत्र का सबसे आकर्षित बाजार है,यहां पर दर्जनों से अधिक गांव के ग्रामीण अपने अपने सामानों की खरीदारी करने हेतु आते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2021 11 02 at 1.47.49 PM

धन्वंतरि जी के पूजा अर्चना को लेकर फोटो फ्रेम,एक से बढ़कर एक मां लक्ष्मी जी की मूर्ति एवं एक से बढ़कर एक आकर्षक बर्तन की दुकानें पूरे तरवारा बाजार के सभी मुख्य मार्गों पर दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है,वहीं पूजा के दौरान लगने वाले मिठाई की दुकानें भी दुकानदारों द्वारा आकर्षित ढंग से सजाई गई है,तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड अवस्थित विनय ज्वेलर्स के प्रोपराइटर,विनय कुमार सोनी ने बताया कि धन्वंतरि जी के पूजा अर्चना को लेकर विभिन्न प्रकार के बर्तनों की बिक्री खूब हो रही है.

WhatsApp Image 2021 11 02 at 1.47.49 PM 1

खरीदारों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है,वहीं फोटो फ्रेम के दुकानदार कंचन कुमार कुशवाहा ने बताया कि पूजा अर्चना वास्ते विभिन्न प्रकार के देवी,देवताओं का फोटो फ्रेम की बिक्री खूब हो रही है,वहीं मिठाई दुकानदार कूदन जी साह ने बताया कि मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना को लेकर लड्डू की बिक्री खूब हो रही है,यहां बताते चलें कि यह बाजार पंच मुहानी है,यहां से देश के सभी राज्यों के लिए प्रस्थान किया जाता है.

murti dhantersa

धन्वंतरि जी के पूजा अर्चना के पूर्व तरवारा बाजार के इंदिरा चौक पर अवस्थित मां दुर्गा मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया है,मंदिर के पुजारी श्री सुधाकर दुबे ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर कोरोना काल के बाद श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी जा रही है,मंदिर के पुजारी श्री सुधाकर दुबे ने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए पर्व को आपसी शांति सौहार्द के बीच मनाने की अपील की है.

दूसरी तरफ लोक आस्था का,माने जाने वाला पर्व यानी छठ पूजा को लेकर भी तरवारा बाजार में काफी चहल कदमी बढ़ी हुई है,यहां विभिन्न प्रकारों के वस्त्रों की खरीदारी हेतु लोगों का तांता लगा हुआ है,तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड अवस्थित रजा गारमेंट्स के प्रोपराइटर तौसीफ रजा ने बताया कि लोक आस्था का माने जाने वाला पर्व छठ पूजा को लेकर सबसे ज्यादा इस वर्ष खरीदारों द्वारा साड़ी की खरीदारी खूब की जा रही है.

mithai dukhan

वहीं असगर रेडिमेंट के प्रोपराइटर इरफान आलम बताया कि छठ पर्व के पूर्व से ही लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है,इस वर्ष के पर्व में,श्रद्धालुओं द्वारा कोरोना काल से उभरने के बाद काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है,इस वर्ष कोरोना काल पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है,उधर पूजा अर्चना को लेकर लोग अपने अपने घरों की सफाई, रंगाई, पुताई में लगे हुए हैं।वहीं धन्वंतरि जी की पूजा को लेकर किराना के दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है, किराना दुकानदार बयास साह ने बताया कि पूजा अर्चना को लेकर चीनी,सूजी,बेसन,आदि की बिक्री खूब हो रही है.

WhatsApp Image 2021 11 02 at 1.32.04 PM

उधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय जी.बी. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश के आलोक में जी.बी. नगर थाने में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है जो क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दिवा गस्त, एवं संध्या गस्त लगातार कर रही है,इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को भी कई दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों पर पैनी नजर रखें ताकि खरीदारी वास्ते आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई महसूस ना हो सके।