स्कूल में बेहोश हुई छात्रा, खून की थी कमी, अस्पताल में भर्ती

0
ladki

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के राजेंद्र स्टेडियम समीप स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार की अल सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वर्ग सात की छात्रा बेहोश होकर अचानक विद्यालय परिसर में ही गिर गई।  बाद में उस छात्रा को विद्यालय की वार्डेन प्रतिभा कुमारी एवं रसोइया सरोज कुंवर ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद में इसकी सूचना वार्डेन द्वारा उसके परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल में जब तक पहुंचते तब तक वार्डेन तथा रात्रि प्रहरी राजू कुमार की देखरेख में उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक अहमद अली ने बताया कि पीड़िता के शरीर में खून की कमी की शिकायत है इसकी वजह से वह कमजोर हो गई है। खून की कमी से सर में दर्द एवं चक्कर खाकर गिर जाना स्वाभाविक है। पीड़ित छात्रा गोपालगंज जिले के सुंदरपट्टी गांव  निवासी कमल प्रसाद यादव की पुत्री अंशी कुमारी (13) है जो करीब एक वर्ष से उक्त विद्यालय में पढ़ती है। इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय की वार्डेन प्रतिभा कुमारी ने बताया कि सुबह में छात्रा के सर में दर्द हुआ जिसकी शिकायत पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी गई। वैसे विभागीय नियमानुसार विद्यालय की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच भी कराई जाती है। समाचार लिखे जाने तक छात्रा का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali