थाना प्रभारी ने इलाज हेतु कराया सदर अस्पताल में भर्ती
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप ढाला के ओवरब्रिज के नजदीक एक बाइक पर सवार तीन अपराधकर्मियों ने टाटा मोटर के मैनेजर से लूट की घटना में विफल होने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी,गोली उनके पेट के निचले हिस्से में लगी हुई है,आनन-फानन में संध्या गस्त कर रहे सराय ओपी प्रभारी श्री तनवीर आलम ने उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में घायल टाटा मोटर्स के मैनेजर का इलाज जारी है,घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव अवस्थित राजीव ट्रेड कॉम( टाटा मोटर्स )के मैनेजर अमितोष कुमार शुक्ला व शुभम पांडे(कैसियर)टाटा मोटर्स से ड्यूटी कर शहर के महादेवा लौट रहे थे की तभी उपरोक्त स्थान पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया,परंतु टाटा मोटर्स के मैनेजर अपराधियों द्वारा रुकने का इशारा करने के बावजूद भी नहीं रुके.
जिससे बौखलाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया,उधर संध्या गस्ती कर रहे सराय ओपी प्रभारी श्री तनवीर आलम ने अपराधियों का पीछा किया,परंतु तेज रफ्तार में अपराधी विपरीत दिशा की ओर भागने में सफल रहे,अपराधियों के गोली के शिकार टाटा मोटर्स के मैनेजर ने कहा कि अपराधियों ने अपने हथियार से दो गोली चलाई है,उधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री जय प्रकाश पंडित भी सिवान सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया,यहां बताते चले कि अगर सराय ओपी प्रभारी श्री तनवीर आलम संध्या गस्ती में नहीं होते तो अपराधियों द्वारा मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया जाता,लेकिन थाना प्रभारी श्री तनवीर आलम संध्या गस्ती पर थे,जिससे टाटा मोटर्स के मैनेजर की जान बच गई.
वहीं बाइक के पीछे बैठे कैशियर शुभम पांडे भी मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,उधर घटना की सूचना मिलते ही टाटा मोटर्स के सभी कर्मी सिवान सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं,पूरा सदर अस्पताल कर्मियों के जमावड़ा से भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है,सराय ओपी प्रभारी श्री तनवीर आलम ने अपराधियों के गोली के शिकार घायल के मौखिक बयान के आधार पर इलाके के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं,लेकिन पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी हुई है.
यहां बताते चले कि अपराधियों को यह मालूम था कि आज धनतेरस का दिन है और टाटा मोटर्स के मैनेजर अपने बैग में काफी मात्रा में रुपए लेकर जा रहे हैं इसीलिए घटना का अंजाम बाइक पर सवार अपराध कर्मियों ने दिया गया है।अपराधियों के गोली के शिकार टाटा मोटर्स के मैनेजर ने कहा कि मेरे बैग में कागज के सिवा और कुछ नहीं था,लेकिन घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मियों ने यह सोचा कि मैं रुपयों से भरा बैग लेकर घर जा रहा हूं इसीलिए यह घटना का अंजाम अपराधियों ने दिया है।