- अपराधियों की हरकत सीसीटीवी में हो गई कैद
- अपराधियों के फुटेज को मोबाइल में स्टॉल किया
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव में शुक्रवार की सुबह बाइक हथियार से लैस सवार अपराधियों को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। अपराधियों की आवाजाही सीसीटीवी में कैद हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दरौंदा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दरौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व एसआई अमित कुमार सिंह दलबल के साथ कंगाली छपरा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर दो अपराधी थे। उनके हाथ में हथियार था। वे मोबाइल से बात भी कर रहे थे। खुलेआम हथियार लेकर दोनों अपराधियों के गांव से गुजरते देख ग्रामीणों में डर समा गया है। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी से निकाल अपराधियों के फुटेज को मोबाइल में स्टॉल किया।
ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर को बाइक सवार अपराधियों ने कंगाली छपरा निवासी देवशरण सिंह की गोली मार हत्या कर दी थी। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जाता है। शुक्रवार को हथियार लेकर अपराधियों के खुलेआम गांव में बाइक से घुमने पर खबर फैली गई कि देवशरण हत्याकांड का केस उठाने के लिए वे धमकी देने आए थे। इस सम्बंध में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि कंगाली छपरा गांव में बाइक सवार दो अपराधियों के घूमने की सूचना पर पुलिस गांव में गई थी। अपराधी कहीं रुके नही थे। उनके फुटेज को ले लिया गया है। शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा।