- डीटीओ, खनन विभाग व जिला प्रशासन ने जब्त किया था 29 ट्रक
- सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बाद ट्रकों को लेकर भागने की हुई घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जब्त किए गए दो ट्रकों को ब्लॉक परिसर से लेकर भागने की घटना से पुलिस महकमे की बेचैनी बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ, एमवीआई, खनन विभाग और जिला प्रशासन ने ओवरलोडिंग, बिना परमिट, अवैध तरीके से बालू लोडिंग कर सीमा पार जाने वाले वाहनों की धड़पकड़ के लिए 31 अक्टूबर को अभियान चलाया था। जिसमें कुल 29 ट्रकों को जब्त करते हुए उनपर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। जूर्माना वसूलने के बाद मुक्त करने से पहले प्रशासन ने ट्रकों को जब्त करते हुए ब्लॉक परिसर में खड़ा कर दिया। वहां अंचल गार्ड को नियुक्त कर दिया गया। पुलिस का कहना था कि ब्लॉक परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को गुरुवार की सुबह इसकी भनक लगी। जिसके बाद उन्होंने सीओ शम्भू नाथ राम, बीडीओ आनंद प्रकाश, सीआई कृष्णा कुमार गुप्ता, प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि ट्रकों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि पूरे ब्लॉक परिसर में सीसीटीवी है। पुलिस का कहना है कि ट्रकों की आवाज, ताला तोड़कर चोरी करना, सुरक्षाकर्मियों का सो जाना, सुबह जानकारी देना, इन बिंदुओं की जांच की जा रही है।
सीओ ने दर्ज करायी चोरी की एफआईआर
ब्लॉक परिसर से दो ट्रकों को लेकर भागने की घटना में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में सीओ शंभूनाथ राम ने आवेदन में दोनों ट्रकों को लेकर भागने की शिकायत की है। उन्होंने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि सीओ के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।