बड़हरिया: चुनावी रंजिश को लेकर पथराव, छह लोग घायल

0
police par pathrav
  • दिपावाली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद
  • स्थानीय थाने में एक-दूसरे पर दर्ज करायी एफआईआर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में दीपावाली की रात पटाखा फोड़ने व चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद पथराव में तब्दील हो गया। इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर के रामेश्वर यादव के परिजनों के साथ राकेश यादव व जयशंकर यादव के परिजनों के साथ चुनावी रंजिश के कारण पटाखे छोड़ने को लेकर पहले विवाद हुआ। फिर कुछ ही देर में विवाद पथराव में तब्दील हो गया। पथराव में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं हैं। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे को मारपीट का जिम्मेदार ठहराया है। एक पक्ष का आरोप है कि रामेश्वर यादव का 48 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव दरवाजे पर खड़ा था। उसी समय दूसरे पक्ष ने अचानक धावा बोल दिया। उन्होंने मुखिया प्रत्याशी रविशंकर यादव के परिजनों सहित करीब दर्जनभर लोगों को आरोपित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के रामेश्वर यादव सहित आठ लोगों को आरोपित किया है। बताया जाता है कि पथराव के दौरान जयशंकर यादव का पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव(22) व रामेश्वर यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव(48) गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया। जिसमें वीरेंद्र का इलाज सदर अस्पताल में किया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं रोहड़ा कला में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। इस दौरान छह लोग घायल हो गए। जिसमें रोहड़ा कला तराना परवीन, अमजद अली, आसिफ अली, नुरतारा खातून व दूसरे पक्ष के महफूज आलम व इश्तेयाक अली घायल हो गए। घायल सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया।